सांवर मल शर्मा
आसींद। टेन स्क्वायर स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्यूचर ब्लूएस क्रिकेट एकेडमी ने शिव क्रिकेट एकेडमी को 06 विकेट से हराकर विजेता बनी l टूर्नामेंट प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, मनीष शर्मा ने बताया कि ब्यावर टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 157 रन बनाये जवाब में जोधपुर टीम ने 30.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया l सचिन ने 85 रन बनाये l विजेता टीम को नकद 15000 रुपये और उपविजेता टीम को 7500 रुपये व ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया l मेन ऑफ द टूर्नामेंट केवी सिंह, बेस्ट बेट्समैन रोनक और बेस्ट बॉलर वीरेंद्र सिंह रहे lमुख्य अथिति भूपेंद्र शर्मा, बंटी गुजराति, जसवंत सिंह, अशोक जाटोलिया, गोपाल रेगर, निर्मल सिंह शेखावत, कालू लाल मोजूद रहे l