आसींद । भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र में पड़ने वाले ब्राह्मणों की सरेरी में शनिवार को अचानक एक टेंट गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई पहले तो स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए और आसींद पुलिस और नगर पालिका की अग्निशमन को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस और पालिका की दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । उक्त गोदाम ब्राह्मणों की सरेरी निवासी तुलसीराम, दिनेश और रामप्रसाद का है । आग से गोदाम में रखा फर्नीचर, गद्दे और टेंट के समान सहित अन्य कीमती सामान जलकर खाक में मिल गया । वही आग को बुझाने के लिए निजी टैंकरों की भी मदद ली गई । आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है । वही खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे ।


