लकी शर्मा
रायला । बनेड़ा थाना क्षेत्र के झातल गांव में बीती रात बालाजी टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा टेंट से जुड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक बालकिशन शर्मा ने बताया कि गोदाम में टेंट की चद्दरें, दरियां, प्लास्टिक की कुर्सियां सहित अन्य आवश्यक सामग्री रखी हुई थी। देर रात आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की इस घटना में टेंट हाउस को करीब 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना की जानकारी दुकान संचालक द्वारा बनेड़ा पुलिस थाना को भी दे दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।













