ओम जैन
स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार द्वारा सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाकर निवर्तमान सरपंचों को ही ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त करने पर गंगरार सरपंच संघ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवासिया में आयोजित वार्षिकोत्सव, प्रतिभा, भामाशाह सम्मान समारोह में आए बैंगु विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को साफा बंधाकर, भगवा उपरणा ओढ़ाकर मोमेंटो के रूप में ढ़ाल तलवार भेंट कर सरकार द्वारा सरपंचों के हित व जनहितार्थ में लिए गए क्रांतिकारी निर्णय के लिए सरपंच संघ गंगरार द्वारा विधायक धाकड़ का स्वागत अभिनन्दन कर डबल ईंजन की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री, विधायक का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया, गंगरार तहसीलदार पुष्पेन्दरसिंह राजावत, पंचायत समिति गंगरार विकास अधिकारी देवीलाल बलाई, पूर्व सरपंच अशोक जैन, सरपंच संघ ब्लॉक महामंत्री आजोलिया खेङा सरपंच जगदीश जाट, सरपंच संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष व सुुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी, रघुनाथुरा सरपंच भवानीराम जाट, तुम्बिङया सरपंच रतनलाल धाकङ, मंडपिया सरपंच मांगीलाल भील जनप्रतिनिधिगण, साङास मंडल के भाजपा कार्यकर्ता सहित जवासिया गांव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।