Homeभीलवाड़ातेरापपंथ धर्मसंघ का 161वा मर्यादा महोत्सव आयोजित

तेरापपंथ धर्मसंघ का 161वा मर्यादा महोत्सव आयोजित

राजेश कोठारी

करेड़ा । मर्यादा वह पतंग की डोर है जिसके सहारे चलने वाला व्यक्ति विकास की उचाईयों को छू सकता है और डोर से टूटने वाला रसातल में भी पहुँच सकता है। उपरोक्त विचार साध्वी कीर्तिलताजी ने करेड़ा के ओसवाल भवन में तेरापंथ धर्मसंघ के 161वें मर्यादा महोत्सव के शानदार कार्यक्रम में विशाल जनमेदिनी के बीच रखे। साधी कीर्तिलताजी ने अपने ओजस्वी प्रवचन में तेरापंथ धर्मसंघ को नंदनवन की उपमा से उपमित करते हुए कहा इस धर्मसंघ रूपी महल के चार स्तम्भ है। मर्यादा, समर्पण, अनुशासन व आज्ञा । आपने कहा संघर्ष का मूल कारण है अमर्यादा।

कार्यक्रम का श्रीगणेश करेड़ा महिला मंडल के सुम‌धुर गीत से हुआ। साध्वी शांतिलता, साध्वी पुनमप्रभा व साधी श्रेष्ठप्रभाजी ने तेरापंथ, मर्यादा व अनुशासन इस त्रिवेणी के माध्यम से एक रोचक व प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । तेरापंथ महिता मंडल व कन्यामंडल ने रोचक संवाद पेश किया। तेरापंथ युवक परिषद व महिला मंडल ने संयुक्त रूप से गीत का संगान किया। तेरापंथ सभाध्यक्ष गणपत मेडतताल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे । कार्यक्रम संयोजक कैलाश चावत ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने विचार रखे । साध्वी श्रेष्ठप्रभा ने मर्यादा पर अपने विचार रखे । साध्वी शांतिलता ने मंच का संचालन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड कान्फ्रेस के अध्यक्ष राज‌कुमार फतावत ने वर्ष में 365 दिनों में 700 महोत्सव होते हैं। लेकिन मर्यादा महोत्सव सिर्फ तेरापंथ में है।

कार्यक्रम में भिक्षु भजन मंडली, मनोज गांधी, जेनिल कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा, दौलतगढ़, आमेट, आसींद, गंगापुर, देवगढ़ धवल मांडोत, कौशल मेहता, पवन कच्छारा, दीपांशु झाबक, आनंदबाला टोडरवाल, चंद्रकांता चोरडिया, रोशनलाल चिपड़, योगेश चंडालिया आदि ने अपने विचार एवं गीतिका का संगान किया। सभा मंत्री मनोज चिपड़ ने आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के सैकड़ों श्रावक-श्राविका उपस्थित रहे। संघ गान व मंगल पाठ से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES