(धर्मेन्द्र कोठारी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी ठाणा 4 की पावन सन्निधि में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा की नव मनोनीत अध्यक्षा अमिता बाबेल एवं उनकी टीम का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुवात साध्वी वृंद द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई जिसमे मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत.. हो संकल्प शक्ति शिव सुंदर ऊंची एक उड़ान भरें का सुमधुर संगान किया ।
साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी ने पूरी टीम के प्रति शुभ आशीर्वचन प्रदान करते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामनाएं व्यक्त की । साध्वी श्री मृदुल यशा जी ने कहा, किसी भी संगठन की सफलता सामुहिक ज़िम्मेदारी और लक्ष्यों के प्रति सक्रियता एवं समर्पण से ही संभव है । नवगठित कार्यकारिणी तेरापंथ धर्मसंघ की प्रभावना में वृद्धि करे ।
निवर्तमान अध्यक्ष मैना कांठेड़ ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए सत्र 2025-27 के कार्यकाल के लिए नव मनोनीत अध्यक्ष अमिता बाबेल को शपथ ग्रहण करवाई ।
अध्यक्ष अमिता बाबेल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मनाली चोरड़िया वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता हिरण उपाध्यक्ष, सुमन लोढ़ा मंत्री, सुमन दुगड़ सहमंत्री प्रथम, शिल्पा चौधरी सहमंत्री द्वितीय, अनीता सिंघवी प्रचार प्रसार मंत्री,मंजुलता नाहर कोषाध्यक्ष एवं पिस्ता झाबक को संगठन मंत्री नियुक्त किया । बाबेल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि नवगठित टीम गुरु इंगित की आराधना करते हुए पूरी तत्परता जागरूकता एवं संघ निष्ठा के साथ एकजुट होकर संस्था को उत्तरोत्तर विकास के नए-नए आयाम से सुसज्जित करें । अभातेममं की राष्ट्रीय महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए पूरे उत्साह लगन से कार्य करने की ऊर्जा प्रदान की । सभा अध्यक्ष जसराज जसराज चोरड़िया ने नवगठित टीम के प्रति शुभ मंगलकामना व्यक्त की । कार्यक्रम का संचालन विनीता सुतरिया ने किया एवं आभार मंत्री सुमन लोढ़ा ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सभा मंत्री योगेश चंडालिया, युवक परिषद अध्यक्ष अमित मेडतवाल सहित मंडल के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।