बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के दयाला वाली स्थित सैनी महासभा समिति भवन में सोमवार को सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा पर इसे भंग कर चुनाव होने तक सुरेश चंद सैनी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। तों वहीं पूर्व प्रधानाचार्य छंगाराम सैनी व एडवोकेट गौरीशंकर सैनी कों चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी ने बताया कि समिति एक सदस्यता अभियान शुरू करेगी जों कि चुनाव तक चलता रहेगा। समिति भवन में हर रविवार को शाम 4 बजे साप्ताहिक बैठक होगी। इन बैठकों में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर सैनी समाज के लोग मौजूद रहें।