इन संविदा कर्मचारियों को नहीं मिलते हैं पेंशन परिलाभ
स्मार्ट हलचल दूनी/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर संविदा सेवा समाप्त होने वाले पंचायत शिक्षक सत्यनारायण शर्मा निवासी अलीगढ़ को विद्यालय द्वारा मंगलवार को विदाई दी गई।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विदाई में स्टाफ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए शिक्षक की कक्षा दस में पढ़ने वाली बेटी के नाम एक लाख एक सो ग्यारह रुपए की बैंक फिक्स डिपोजिट सहायता प्रपत्र सौंप कर नजीर पेश की है।जिसकी विभाग में सब जगह प्रशंसा की जा रही है।यहां उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के संविदा कर्मचारियों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के पेंशन परिलाभ नहीं दिए जाते है।राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरूका ने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के संविदा शिक्षकों,पंचायत सहायकों,विद्यालय सहायकों और विद्यार्थी मित्रों को भी उनकी योग्यता के आधार पर पेंशन परिलाभ दिए जाए।स्टाफ द्वारा संविदा शिक्षक को परिवार सहित साफा,माला,सोल,प्रशस्ति पत्र तथा भोज देकर सम्मानित भी किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि पंचायत शिक्षक की 31 दिसंबर 2024 को सेवा समाप्त हो रही है विद्यालय में शीतकालीन अवकाश होने के कारण माह के अंतिम कार्य दिवस 24 दिसंबर को ही विदा किया है। इस कार्य में पीएम श्री विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।