Homeअजमेरकिशनगढ़ में भीषण सड़क हादसा: सोलर कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस...

किशनगढ़ में भीषण सड़क हादसा: सोलर कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से अधिक घायल

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/ स्मार्ट हलचल|अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के बड़गांव चौराहे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पाटन क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी एक बस हाईवे पर पलट गई। हादसे में बस में सवार तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

शिफ्ट खत्म होने के बाद कर्मचारियों को लेकर जा रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोलर कंपनी की यह बस नाइट शिफ्ट समाप्त होने के बाद कर्मचारियों को लेकर घर की ओर जा रही थी। बड़गांव चौराहे पर बस जैसे ही यू-टर्न ले रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बस में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही बांदर सिंदरी थाना और किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंसों की मदद से उन्हें किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल और राजकीय वाईएन अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अधिकांश घायलों को हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं, जबकि पांच कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज
हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: पुलिस
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हादसे के बाद सोलर कंपनी प्रबंधन भी अस्पताल पहुंचा और घायलों के उपचार की व्यवस्था में सहयोग किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES