Homeराजस्थानजयपुरराजधानी में आवारा पशुओं का आतंक,सडको पर जमावड़ा –

राजधानी में आवारा पशुओं का आतंक,सडको पर जमावड़ा –

• जनता बोली- जान जोखिम में डाल जीने को मजबूर
• 181 पर कई बार शिकायत कोई सुनवाई नहीं
• बाजार में रोज हादसों का डर ,वाहन चालको ,पद यात्रियों में डर
• कई बार कर चुके लोगो को घायल ,सडक पर लड़ते नजर आते जानवर .
नितेश शर्मा

जयपुर/स्मार्ट हलचल/बीते कुछ समय में राजधानी जयपुर नगर के कई इलाको में आवारा पशुओं की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हुई है। ऐसे में शहर की सड़कों पर इनका ही राज चल रहा है। एसा ही नजारा आज कल झोटवाडा के कालवाड रोड स्थित बजरंग द्वार ,रावण गेट ,मुख्य बाजार , वार्ड न 44 ,विनायक विहार बाजार में देखने को मिल रहा है जहा सुबह से ही आवारा पशु सडको पर डेरा डाले नजर आते है कई बार कई लोगो को घायल चुके है , पशुपालकों द्वारा इन्हें उपयोग के बाद छोड़ देने से शहर के चौराहे और सड़कें इनसे भरी पड़े हैं। बाजारों में मुख्य सडको पर भी इनकी संख्या कम नहीं है। आवारा कुत्तों ने भी शहर के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गाय और सांडों के सींग और कुत्तों के नुकीले दांतों का शिकार कई लोग हो चुके हैं तों दुकानदारों को भी अपने सामान का नुकसान करा कर खामियाजा भुगतना पड़ा है। कई बार तो हार्न देने पर भी सड़क के बीचोबीच बैठे ये पशु नहीं हटते हैं। नगर निगम प्रशासन ने हाल के दिनों में इनको पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया है जिससे इस इलाके के लोग और व्यापारी किसी तरह बच बचा कर आवागमन करने को विवश हैं।

झोटवाडा के बजरंग द्वार बाजार, कालवाड रोड, विनायक विहार तथा करधनी .नो दुकान तक आवारा पशुओं का आतंक है। इससे आमजन परेशान हैं। शिकायत के बाद भी वन विभाग, नगर निगम अथवा जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। पूर्व में नगर के स्थानीय निवासियों ने कई बार सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला . । कार्रवाई न होने से आवारा पशुओं की संख्या मुख्य सड़कों पर बढ़ती जा रही हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं तक हो रही हैं। स्थानीय बाजारों में आवारा पशुओं का मुख्य चारागाह बन गया है। आलम यह है कि सुबह स्कूल ,दफ्तर आने जाने वाले वाहन चालक डर डर के वाहन निकालने को मजबूर है वही मार्ग में सेकड़ो स्कूली बच्चे गुजरते है और कई बार ये गाये ,सांड आपस में लड़ते नजर आते है जिसे देख कर लोग दूर भाग जाते है ,दुकानदारो के बहार रखे दिस्प्ल्ये बोर्डो को भी ये कई बार नुकसान पंहुचा चुके है |एक और जहा बारिश का मौसम है वही कीचड़ और पानी भरने से सडको के आसपास गड्डो में लोगो को वेसे ही डर है और ये आवारा पशु गोबर से गन्दगी करते देखे जा रहे है | प्रतिदिन इस इलाके में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, स्थानीय पार्षद को भी अवगत करवा दिया गया है लेकिन लेकिन इस ओर किसी का ध्यान न जाने से आए दिन वाहन चालक भी सड़क दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है | स्थानीय जनता ने प्रसाशन से गुहार लगे है की जल्द से जल्द इस विषय में ठोस कदम उठाये जाए और इन आवारा पशुओ को पकड़ने हेतु नगर निगम को निर्देशित करे ताकि आगामी दिनों में बड़े हादसों से आम जन बच सके साथ ही बाजारों में भी व्यापारियों को रहत की साँस मिले |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES