Homeराजस्थानकोटा-बूंदीभटेड़ा गांव में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें कर रहे बर्बाद; किसान...

भटेड़ा गांव में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें कर रहे बर्बाद; किसान परेशान

(दिनेश कुमार सुवालका )
भटेड़ा – स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिले के बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा में किसान पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। ऐसे में जंगली सुअरों के आतंक ने उन्हें दोहरी परेशानी में डाल दिया है। किसान सुरेश मेघवंशी बताते हैं कि किसान बुवाई के समय महंगे बीज खरीद कर बुआई की।अब उनमें महंगी दवाईयों का छिड़काव कर किटों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। और इधर खेतों में
इन दिनों लोगों को जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। भटेड़ा क्षेत्र में इन दिनों पिछले लगभग 15 दिनो से 10-12 जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। सूअर न केवल किसानों कि फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं, बल्कि अब खेतों में काम करने वाले किसानों पर हमला भी कर रहे हैं। जंगली सुअरों के झुंड खेतों में घुसकर काश्तकारों की कड़ी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। परेशान काश्तकारों ने वन विभाग से जंगली सुअरों को पकड़ कर समस्या के समाधान की मांग की है। जंगली सुअर फसल नष्ट कर खेतों में गड्ढे बना रहे हैं। रात भर झुंडों में घुसे सुअर खेतों में डेरा डाले रहते हैं। इस कारण किसानों के सपनों के साथ फसलें बर्बाद हो रही हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES