Homeराज्यबड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2.8 किलो IED के साथ गोल्डी ढिल्लों के...

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2.8 किलो IED के साथ गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे गिरफ्तार

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2.8 किलो IED के साथ गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर यूनिट ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने 2.8 किलो IED के साथ गैंगस्टर-आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने रविवार को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के नेटवर्क से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस ने इनके पास से 2.8 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), 1.6 किलोग्राम RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इनका संबंध जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी है.

गोल्डी पर था इनाम

डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि विदेश में बैठे गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए (NIA) की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस इस आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं.

2.8 किलो आईईडी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है, जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX और एक रिमोट कंट्रोल शामिल था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल एक बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था। मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पुलिस ने मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे पंजाब में शांति और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES