महेन्द्र धाकड़
स्मार्ट हलचल,चितौड़गढ़। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 40 वीर शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि स्वरूप टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ एवं समस्त क्षेत्रवासी निंबाहेड़ा द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ सदर थाना निंबाहेड़ा थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह धाकड़ व सीएमएचओ कमलेश बाबेल ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान की शुरुआत की।
शिविर में पहला रक्तदान दंपति पति हेड कांस्टेबल प्रेमसुख शर्मा पत्नी मधु शर्मा ने किया। खाकी वर्दी भी हर बार की तरह रक्तदान में रही आगे,शिविर में कोतवाली थाना ट्रैफिक,सदर थाना के 25 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्त वीरांगना पार्वती धाकड़, अल्का धाकड़, बिल्किस बानो ने भी अपना खून शहीदों के नाम किया। शिविर में खनन विभाग निंबाहेड़ा के दिव्यांग राकेश प्रजापत ने हर बार की तरह नियमित रक्तदान कर अपना लहू शहीदों के नाम किया। सुंदरम फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर महावीर महात्मा सहित सभी कर्मचारियों ने शिविर की चर्चा सुनकर रक्तदान किया।
सबसे अधिक रक्तदान करने वाले युवा ग्रामीण अंचल से रहे,शिविर में रक्त वीरों को अल्पाहार संबंधित संपूर्ण आर्थिक सहयोग का जिम्मा रानी खेड़ा सरपंच श्याम लाल जाट ने निर्वह किया साथ ही 10 युवाओं के साथ रक्तदान किया।
शिविर में कुल 121 यूनिट रक्तदान शहीदों को समर्पित किया। रक्त संग्रहण चित्तौड़गढ़ जिला सांवलिया ब्लड बैंक की टीम के डॉ रोहित धाकड़ व उनकी टीम द्वारा हुआ। टीम जीवनदाता के सदस्य संस्थापक जगदीश धाकड़ नंदकिशोर धाकड़ टाई का खेड़ा,दयाल धाकड़,जमना लाल धाकड़ सरसी,शंभू लाल धाकड़, दिनेश धाकड़, सागर मीणा,पीयूष दुबे,संजय धाकड़ आदि ने दिन भर सहयोग किया।
टीम जीवनदाता के 121 रक्तवीरों ने रक्तदान कर दी,पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES