रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0
भीलवाड़ा 17 सितंबर। स्मार्ट हलचल|आचार्य महाश्रमण जी के आशीर्वाद एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा द्वारा शहर में 11 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अमित मेडतवाल ने बताया कि रक्तदान शिविरों का शुभारंभ तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी,विधायक लादू लाल पितलिया ने शिरकत कर शिविरों की विजिट की। महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, समाजसेवी नवरतन मल झाबक, मंत्री योगेश चंडालिया, राष्ट्रीय सलाहकार गौतम दुगड़, राष्ट्रीय समिति सदस्य कुलदीप मारू एवं पीयूष रांका, लक्ष्मी लाल झाबक, मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश बाबेल एवं दीपक डांगी, टीपीएफ अध्यक्ष सपना कोठारी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, बादल मेहता, चंद्र प्रकाश सिंघवी की विशेष उपस्थिति रही। मंत्री निखिल दुगड़ ने बताया कि शहर में 11 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 1047 रक्त यूनिट का संग्रहण हुआ । इस महाभियान में स्थानीय 7 ब्लड बैंक एवं जयपुर ब्लड बैंक की सहभागिता रही। मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल कोठारी ने बताया तेरापंथ समाज के अलावा समग्र जैन समाज सहित अनेक समाजसेवी संगठन एवं राजनैतिक संगठनों ने रक्तदान महाअभियान में हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61 वें स्थापना दिवस पर विश्व स्तर पर 70 देशों में 7000 से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे —– रक्त यूनिट का संग्रहण कर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने एक बार फिर विश्व कीर्तिमान रचा ।
इस अवसर पर तेरापंथ समाज एवं युवक परिषद, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के सदस्यगण मौजूद थे।