Homeभीलवाड़ावस्त्रनगरी भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से लग...

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से लग रहे जाम

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा : सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन और अतिक्रमण से लग रहे जाम

रोज रोज के ट्रैफिक जाम सहित क्षतिग्रस्त नाले से मुक्ति को लेकर शहरवासियों ने की राहत की मांग

भीलवाड़ा / शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर बेतरतीब खड़े वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। राहगीरों की आवाजाही बाधित होती है। हालांकि नगर परिषद व यातायातकर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। शहर में वाहनों की भारी तादाद से प्रमुख मार्ग व्यस्त रहते हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानदार, होटल व खुदरा बिक्रीकर्ताओं ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे आवागमन बाधित होता है और जाम की वजह बनता है। प्रभावी अंकुश नहीं होने के कारण आजाद चौक में दिन में कई बार जाम लगता है। इसके अलावा शहर में नगर परिषद की लापरवाही के चलते जहाँ नजर डालो वहां गंदगी के ढेर दिखाइ देंगे, रोड वेज बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पम्प के सामने वाले मार्ग पर बना गंदा नाला क्षति ग्रस्त होकर रोड़ तक फैल गया जो करीब तीन दशक से इसी हालत में है, जिसकी परिषद ने आज दिन तक सुध नही ली है, जिसके चलते मानव जीवन संकट में बना रहता है ।

उधर नगर परिषद की चुप्पी से इन अतिक्रमकारियों के हौसले बढ़ गए। कई बार दोनों तरफ से वाहनों के आमने सामने आ जाने से सड़क पर लोगों को खड़े रहने का स्थान भी नहीं मिल पाता। आजाद चौक में आवागमन का दबाव कम करने के लिए बैरिकेड्स लगा पुलिसकर्मी खड़े रहते हैं। फिर भी यहां अक्सर जाम लगता है।
यहां हालात ज्यादा बदतर:-
आजाद चौके जैसे ही हालात
रोडवेज बस स्टैंड, नेहरू रोड
हरिशेवा मार्ग,सूचना केन्द्र मार्ग, सेवा सदन मार्ग, बाजार नम्बर दो, कमाल का कुंआ, बस स्टैंड, मुख्य बाजार व अन्य मार्गों पर रहता है। सेशन कोर्ट के बाहर, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहन बेतरतीब खड़ेे रहते हैं।
आये दिन लगने वाले जाम को लेकर क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा समय समय पर कलक्टर को पत्र लिख यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की।
शादी समारोह में आएगी परेशानी:-
संक्रात के बाद शादी समारोह
का सीजन शुरू होगा। बाजारों में चहल-पहल बढ़ेगी। वाहनों का आवागमन भी बढेगा लेकिन पार्किंग की जगह नहीं होने से यह समस्या और बढ़ेगी।
शहर में हालात इतने बदतर है कि
बाजार में आए दिन दोपहर में जाम लगता है। लोग जहाँ आये वहाँ वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
रोज-रोज की ट्रैफिक जाम को लेकर लोगो का कहना है कि
इस ट्रैफिक जाम से मुक्ति की पहल को लेकर न जिला प्रशासन ओर नही सत्ता रुढ़ पार्टी के
जनप्रतिनिधियो के द्वारा कोई पहल या विकल्प नही तलाशे जाने से आये दिन के ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान है। शहरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रोडवेज बस स्टैंड
तिराहे पर रोज-रोज के लगने वाले ट्रैफिक जाम सहित क्षतिग्रस्त नाले की गंदगी से राहत दिलाई जावे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES