Homeभीलवाड़ातेज अंधड़ से पशुओं का छपरा ढहा, शादी में टेंट गिरा जीरे...

तेज अंधड़ से पशुओं का छपरा ढहा, शादी में टेंट गिरा जीरे में 20 से 25 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना

जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह हल्के छिटे गिरे इसके बाद जैसे जैसे दिन चढता गया उसी प्रकार मौसम साफ होने के साथ ही धुप निकली मगर प्रात दस बजे बाद से ही मौसम ने फिर मिजाज बदला तथा आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने लगा वहीं दोपहर एक बजे करीब हल्की बारिश हुई । वहीं शाम पांच बजे बाद से ही फिर रुक रुक के बारिश का दौर शुरू हो गया ।उपखण्ड क्षेत्र राक्षी गांव में शुक्रवार सायं तेज अंधड़ के चलते नारायण कुमावत के घर में पशुओं को बांधने के लिए बनाया छपरा ढह गया जिसके कारण अंदर बंघा गाय का बछड़ा नीचे दब कर के घायल हो गया वहीं राक्षी में ही शादी समारोह में अंधड़ के चलते टेंट के गिर जाने के एक दो जनों के चोटे आई वहीं तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई शुक्रवार को हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान की आंशका है इस बाबत सहायक कृषि अधिकारी डालु लाल माली ने बताया कि घरटा, डाबला,कासोरिया, बल्लदरखा क्षेत्रों में बारिश -ओले गिरने के कारण जीरे कि फसल में 20-25 प्रतिशत नुकसान होने का अनुमान है वहीं कटाई के बाद खेतों में रखी सरसों व चने की फसल में 5-10प्रतिशत नुकसान हो सकता है । सरदारनगर, कासोरिया, कंकोलिया, बबराणा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से किसान परेशान दिखे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES