रोहित सोनी
आसींद । कटार खारी नदी का पुल नदी के तेज बहाव के कारण ऊपरी हिस्से से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । ऐसे में एक कैंपर चालक की लापरवाही सामने आई । जहा आधा दर्जन महिला पुरुष सहित बच्चे कैंपर में सवार थे और कटार खारी नदी के पुल को क्रॉस करवाया जा रहा था। ऐसे में खारी नदी के पुल के बीचो बीच जैसे ही कैंपर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुई पुल पर बीचो-बीच केम्पर फंस गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा महिला और बच्चों को क्रेन की बोगी में बिठाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आपको बता दे की इस पुल का कच्चा निर्माण 1980 में रहे सरपंच ईश्वरी प्रसाद वैष्णव द्वारा करवाया गया था। उसके बाद 1992 में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चांद गेट वह पाइप बिछा कर पक्का निर्माण करवाया गया। निर्माण के 32 साल बाद पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। करीब 15 दिन से कटार खारी नदी उफान पर है ऐसे में सोमवार को नदी क्रॉस कर रही कैंपर पुल के बीचो-बीच फस गई। लगातार 4 दिन से खारी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कटार खारी नदी का यह पुल ऊपरी हिस्से से टूट गया है। इस पुल के टूटने से अब किसानों व राहगिरो को मुख्य रोड पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इस पुल के माध्यम से रघुनाथपुरा धाऊजी का खेड़ा करेड़ा क्षेत्र के लोगों को आना-जाना होता था। ऐसे में कटार सरपंच रेखा हरीश तिवाड़ी ने जिला प्रशासन से पुल को शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की हे।