शाहपुरा । तेज बारिश एवं चक्रवात तूफान के कारण उपतहसील क्षेत्र ढिकोला व आस पास में काफी आमजन को नुकसान हुआ।पेड़ पौधे टूट गए।घरों के चद्दर उड़ गए।मकान ढस गए।दीवारें टूट गई।लाइट के पोल व तार टूट गए। लेकिन कोई जानलेवा जन हानि नही हुई ।परन्तु आमजन को काफी नुकसान हुआ। मंडल अध्यक्ष मनीष नायक ने स्थानीय विधायक व राज्य सरकार एवं प्रशासन से मांग की है की जिन जिन आमजन को नुकसान हुआ उनकी मदद कर उनको उचित मुआवजा दिया जाए।