सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र में मंगलवार को चली तेज हवा से खेतो में बुआई की गई फसलें आड़ी तिरछी पड़ गई, फसलों के आड़ी पड़ने से अन्नदाता को नुकसान की आशंका । खजीना निवासी किसान रामपाल जाट ने बताया कि मंगलवार सुबह से दिनभर तेज हवा चलने से गेंहू की फसल सहित अन्य फसल आड़ी तिरछी पड़ गई, फसलें आड़ी तिरछी पड़ने से दाना कम पकेगा, क्यों कि आड़ी पड़ी फसल पर सूर्य की रोशनी नही पड़ने से प्रकाश संश्लेषण कम होगा, जिससे पौधा बालियों सहित अन्य फलों को पका नही पाने से अनाज के छोटे छोटे दाने रह जाने से उत्पादन प्रभावित होगा, अफीम किसानो का कहना है कि हवा से डोडो के दूध प्रभावित हुआ है ।।