रोहित सोनी
आसींद । आसींद के सर्राफा व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। 39 वर्षीय घेवर चंद रेबारी अपनी दुकान से घर लौट रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार इक्को कार ने सर्राफा व्यापारी घेवर चंद को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घेवर आसींद से अपने गांव धोरा का बाडिया जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 148 डी पर बरनाघर चौराहे के निकट पायल होटल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार इक्को कार ने बाइक को चेपट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के पचखड़े उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची आसींद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है कुछ ही देर बाद मृतक के घेवर चंद रेबारी का डॉक्टर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया है वह की जाएगी।