Homeभीलवाड़ातेज रफ्तार वाहन ने दो गौवंशों को कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत—ग्रामीणों ने...

तेज रफ्तार वाहन ने दो गौवंशों को कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत—ग्रामीणों ने गौशालाओं की जांच की मांग की

मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरला वाया मांडलगढ़ मेगा हाइवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया,जब तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है।सूत्रों के अनुसार,आमा रोड की दिशा से तेज गति से आ रही एक दुग्ध वाहन पिकअप ने सड़क किनारे बैठे दो गौवंशों को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पशु सड़क के दोनों ओर करीब 5 से 10 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गौभक्तों,ग्रामीणों एवं गोरक्षक संघ के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मृत गौवंशों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों गौवंशों का संबंध घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला खातीखेड़ा से है।ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में उचित प्रबंधन और सुरक्षा की कमी के चलते रात में कई पशु बाहर निकल जाते हैं और सड़क किनारे या खेतों में भटकते रहते हैं।निकट खेतों में सिंचाई कर रहे प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने बताया कि बारिश के मौसम में गौवंश अक्सर सड़क किनारे बैठ जाते हैं।ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों से उनकी जान को खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि सुबह अंधेरे में चालक ने सड़क पर खड़े पशुओं को नहीं देखा और यह हादसा हो गया।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंगरोप क्षेत्र एवं आसपास की सभी गौशालाओं की व्यवस्थाओं की जांच की जाए,ताकि भविष्य में इन बेजुबान पशुओं के साथ ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा न हों।साथ ही,उन्होंने सड़क पर रात के समय स्पीड लिमिट लगाने,चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने और नियमित निगरानी की व्यवस्था करने की भी मांग की है।मेगा हाइवे के निर्माण के बाद ठेकेदार ने संवेदनशील स्थानों पर जैसे कस्बों,बस स्टैंड आदि जगहों पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगाए है जिससे आए दिन कई हादसे घटित हो रहे है।इस हृदयविदारक घटना को जिसने भी देखा उनकी रूह कांप गई।स्थानीय लोग प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES