गुरला :- भीलवाड़ा का कश्मीर कहे जाने वाले गुरलां कस्बे में वीर तेजा दशमी के अवसर पर कस्बे के सर्व समाज की और से तेजाजी की झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गांव के सर्व समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म भक्त ध्वजा (पताका) लिए चल रहा था। तो अन्य महिला पुरुष भक्तजन डिजे की धुन के साथ साथ विभिन्न भक्तिभाव भरे भजनों पर नाचते झूमते सराबोर होकर चल रहे थे। तो इधर वीर तेजाजी की झांकी के साथ ही शौभायात्रा में विभिन्न झांकियां लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी। वही मुख्य रूप से वीर तेजाजी महाराज की झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा गढ़ की घाटी, तेजाजी चौक से शुरू होकर सदर बाजार, सहकारी समिति तिराहा, रेगर मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर, जेन मंदिर, बड़ा मंदिर, बस स्टेंड सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए फुटवाड़ स्थित तेजाजी स्थानक पर पहूँची। इस दौरान शोभायात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा व जलपान करवा स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में गुरलां कस्बे के सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।