जे पी शर्मा
बनेड़ा – हुरडा – बनेड़ा एसएच (39-ए) पर स्थित भीमपुरा गांव में सोमवार को घर से स्कूल जा रही एक बालिका को तेज रफ्तार बाइक चालक द्वारा टक्कर मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे उपचार हेतु सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का खेड़ा ( भीमपुरा) के प्रधानाध्यापक आरिफ मोहम्मद सिलावट ने बताया कि सोमवार प्रातः कक्षा 2 में पढ़ने वाली बालिका सोनिया पुत्री गणेश भील ( 8) बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए विधालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कि है मेगा हाइवे किनारे प्राथमिक विधालय होने के साथ ही यहां पर छोटे छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं ।