पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार का कुचल दिया। घायल बुजुर्ग ने निजी अस्पताल से हायर सेंटर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल काना राम ने बताया कि हादसा बोरडा के पास हुआ। मृतक बालू पिता रूपा कुमावत बाइक पर कोचरिया से बोरडा की ओर आ रहा था। इसी बीच बोरडा के नया तालाब के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया,हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा, जिसे राहगीरों ने निजी साधन से प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहा से घायल की हालत जायदा गंभीर होने पर रात को उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,जहा बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल ले आए, जहा पुलिस ने रविवार को मृतक के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया । पुलिस ने उक्त कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।