पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कुवाड़ा खान के समीप मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने एक बाईक को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाईक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां दोनों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ललित कोली पिता बाबू लाल उम्र 18 वर्ष निवासी कुवाड़ा खान और कृष्णा कोली पिता मुकेश कोली उम्र 12 वर्ष आज देर शाम को अपने घर से गेहूं पिसवाने के लिए बाइक पर जा रहे थे इसी दौरान कुवाड़ा खान के समीप रजिस्ट्रार ऑफिस के पास उन्हें पीछे से आई एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाईक सवार दोनो जने गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार दोनों घायलों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।