रोहित सोनी
आसींद । नेशनल हाईवे-158 पर मोड़ का निंबाहेड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत आसींद CHC लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। मृतक का शव आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान देवीलाल गुर्जर निवासी मोती बोर का खेड़ा के रूप में हुई । हादसे की सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मौका-मुआयना कर कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन गंभीर सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।


