शाहपुरा@(किशन वैष्णव)भीम उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर गुरुवार को एक तेज रप्तार कार असंतुलित होकर पलटी गई।कार सवार बाल बाल बचे।अरवड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी पुलिस ने बताया की एक कार कोटा से चलकर जोधपुर की ओर जा रही थी।अरनिया चौहान चौराये के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कार में सवार दो लोगो को राहगीरों ने कार के सीसे तोड़कर बाहर निकाला कार सवारों के मामूली चोटें आईं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। गनीमत रहा कि कोई जनहानी नही हुई। कार में सवार दो जने बाल बाल बचे।