शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखंड के गुलाबपुरा व शाहपुरा नेशनल हाइवे 148 D पर कोठिया और मालीखेडा के बीच तेज रफ्तार ट्रेलर ने 2 बाइक सवार नौजवानो को कुचल दिया जिसमे दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवकों को गंभीर हालत में 108 की मदद से गुलाबपुरा पहुंचाया जिसे हालत नाजुक होने से भीलवाड़ा और फिर उदयपुर रेफर किया लेकिन वहा से भी गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर कर दिया जिसके बाद उदयपुर से अहमदाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।।फुलिया कला थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की गुलाबपुरा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे नारायण पुत्र रतन लाल कुमावत व उदय लाल पुत्र रामलाल कुमावत निवासी गेगवा थाना फुलिया कोठिया व माली खेड़ा चौराहे के बीच शाहपुरा की तरफ से जा रहे हैं ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उदय लाल कुमावत की मौके पर मृत्यु हो गई तथा नारायण लाल कुमावत गंभीर घायल हो गया उसे लहूलुहान हालत में गुलाबपुरा के बाद भीलवाड़ा भिजवाया गया लेकिन वहा से उदयपुर और अहमदाबाद रेफर किया गया अहमदाबाद ले जाते समय नारायण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इधर ट्रेलर सवार हादसे को अंजाम देकर गुलाबपुरा की तरफ भाग गया। जिसकी तलाश के लिए टोल नाका थाना गुलाबपुरा व शंभूगढ़ को सूचना दी गई। मृतक की लाश को फुलियाकलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी की गई।दोनो नौजवानो की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया।दोनो युवकों के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।