भीलवाड़ा। श्री राम गौसेवा समिति के मुरली सेन ने बताया कि गांधी नगर हर्ष पैलेस के पास होटल किशमिश के सामने गुरुवार दोपहर एक कार सवार महिला ने एक गाय के बछड़े को टक्कर मार दी एवं तेज रफ्तार कार को गौवंश की गर्दन पर चढ़ाते हुए कार को भगा ले गई जिससे गौवंश की तड़प तड़प कर मौत हो गई । सूचना पर श्री राम गौ सेवा समिति के राम लखन मौके पर पहुंचे ओर बछड़े को देखा बछड़ा मृत था उसके साथ उसकी माँ भी थी जिसकी आंखों में अश्रु बह रहे थे वो अपने बेटे की मौत से दुखी थी मौके पर राम लखन द्वारा प्रताप नगर थाने में सूचना दी । पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा इस दौरान आमजन ओर गौसेवकों में भारी रोष व्याप्त था । महिला कार चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाले जिसमें हुंडई कंपनी की एक सफेद कलर की क्रेटा कार द्वारा बछड़े को कुचलना पाया गया । इस संबंध में गौसेवकों द्वारा प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी हे ओर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ओर मृत बछड़े को मृत मवेशी गाड़ी बुलवाकर भिजवाया ।


