पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । हमीरगढ़ के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर बाइक सवार महिला को कुचलता हुआ आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया।हादसे में बाइक सवार महिला सहित ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जहा से दोनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदीप शर्मा अपनी पत्नी कृष्णा शर्मा के साथ बाइक पर चित्तौड़ से भीलवाड़ा जा रहा था इसी दौरान हमीरगढ़ के ही समीप उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार प्रदीप बाइक सहित सड़क के किनारे गिर गया और उसकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई।फिर ट्रेलर चालक उसकी पत्नी को कुचलता हुआ आग चल रहे ट्रेलर से टकरा गया।हादसे में उसकी पत्नी के दोनों पैर बुरी तरह क्षत विषत हो गए और ट्रेलर चालक रोशन पिता अनवर बैग भी गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जिला अस्पताल में दोनों घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही हादसे की सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रेलर को जब्त कर थाने ले आई।