बूंदी : तालेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके एक साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बूंदी-कोटा फोरलेन पर बाइपास स्थित तीनधारा महादेव कट के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक दंपती और मासूम बच्चे को कुचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया और शवों को सड़क से हटवाया. थाना प्रभारी अरविंद भरद्वाज ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में सामने आया है कि ट्रक अत्यधिक तेज रफ्तार में था और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है. मृतकों के शवों को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
. मृतकों की पहचान सांवलपुरा निवासी सुंदर सिंह पुत्र दरबासा सिंह, उनकी पत्नी राजकौर और एक वर्षीय पुत्र अमृत उर्फ अमनदीप सिंह के रूप में हुई. परिजनों को हादसे की सूचना दी उनके पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार पति, पत्नी अपने बच्चे के साथ कोटा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने अचानक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि फोरलेन पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है. तीनधारा महादेव कट के पास पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में तुरंत सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
तेज गति से दौड़ते ट्रक द्वारा बाइक सवार दंपती व मासूम बच्चे को कुचलने की दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. हादसे में तीनों की मौत से मृतकों के परिजन व ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में परिजन और ग्रामीण पहले तालेड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां से वे सीधे नेशनल हाईवे पर आ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
नेशनल हाईवे पर जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार टेलर एवं थाना प्रभारी अरविंद्र भारद्वाज मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया. घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना गया. वहीं, प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में
जुटी रही ।


