लुकमान शाह
थांवला। स्मार्ट हलचल/कस्बे हजरत केशर शाह बाबा की दरगाह पर एकदिवसीय उर्स का आयोजन किया उर्स में इंतजामियां कमेटी के तमाम सांखला खानदान की ओर से सुबह 7 बजे मजार ए पाक का गुस्ल,सलातो सलाम व शिजरा खानी किया।शाम 5:00 बजे दरगाह पर चादर की रस्म अदा की जहां विभिन्न अलग-अलग गांवों से आए जायरीनों ने चादर पेश कर दुआए मांगी गई। दरगाह में उमड़े जायरिनों के लिए शाकाहारी शुद्ध लंगर का इंतजाम किया गया। चाय नाश्ते से लेकर प्रसाद के रूप में लंगर का 24 घंटे इंतेज़ाम रखा गया। करीबन रात 9:00 बजे कव्वालियों का आयोजन शुरू हुआ। उर्स के दौरान कव्वाल नुसरत अली कादरी कपासन शरीफ पार्टी ने दरगाह के सामने बाबा केशर अली शाह के नाम पर कलाम प्रस्तुत किया। कव्वालियों को सुनकर अकीदतमंद झूम उठे उर्स में काफी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंचे कव्वालीयो का लोगो ने रात के 3 बजें तक आनंद लिया. मुस्मिल समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।