अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के रोपा में श्री देवनारायण गौशाला सेवा समिति के नाम से चल रहे फर्जी अवैध लकी ड्रा को लेकर रोपा गौशाला समिति के अध्यक्ष ने पारोली थाने में रिपोर्ट दी है । पारोली थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर ने बताया रोपा श्री देवनारायण गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष व रोपा के पूर्व सरपंच गणेश लाल आचार्य ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि गौशाला की तरफ से किसी भी तरह का लकी ड्रा का आयोजन नहीं किया जा रहा है। नहीं गौशाला कि समिति की ओर से किसी भी प्रकार का लकी ड्रा का पोस्टर वायरल नहीं किया गया है। जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे को पता चला है कि हमारी गौशाला के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें हमारी गौशाला की छवि दुर्मिल हो रही है इस संबंध में गौशाला की तरफ से कोई मीटिंग का आयोजन भी नहीं किया गया ना ही किसी प्रकार का प्रस्ताव लिया गया अगर गौशाला का कोई भी सदस्य इसमें शामिल हो तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें समिति की तरफ से किसी प्रकार का कार्यक्रम ईस संबंध में आयोजित नहीं होने देंगे सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट मिला था जिस पोस्ट पर दीपक धाकड़ का नाम लिखा हुआ था। गौशाला मैं किसी प्रकार की कोई लकी ड्रा का आयोजन नहीं हो रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।