भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है और जालौर व बालोतरा के आसपास रहने वाले युवकों द्वारा गिरोह बनाकर गिरोह के सदस्य द्वारा नामी व्यक्ति की व्हाट्स एप पर फोटो लगाकर व ट्रु कोलर पर उक्त व्यक्ति के नाम की आई.डी. बनाकर उस व्यक्ति के जान-पहचान के लोगों को फोन कर रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । गिरोह के एक सदस्य को जालौर से गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है । यह गिरोह राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली में साइबर अपराध के माध्यम से कई ठगी की वारदात कर चुका है । पुलिस ने आरोपी ईश्वर मेघवाल को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा साईबर व संगठित अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी पारस जैन के निर्देशन में टीम का गठन किया । सज्जन सिंह वृताधिकारी, वृत शहर ने तीन का सुपरविजन किया और प्रतापनगर थानाप्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठित की गई ।
इस तरह आरोपी ने की ठगी
दिनांक 28.07.2025 को परिवादी मिठ्ठा लाल निवासी भीलवाडा ने एक रिपोर्ट प्रतापनगर थाने पेश की जिसमें बताया कि दिनांक 26/07/2025 व 28/07/2025 को प्रार्थी के मो.नं. पर दो-तीन अज्ञात मोबाइल नम्बर से व्हाट्सअप कॉल आई, जिसकी डी.पी. पर नामचीन व्यक्ति पृथ्वीराज कोठारी का फोटो लगा हुआ था जिसने अपने आप को पृथ्वीराज कोठारी बताया और उसे विश्वास में लेकर धोखाधडी पूर्वक अहमदाबाद में 40 लाख रूपये हवाला करवा लिए । उक्त रिपोर्ट के आधार पर टीम ने जांच शुरू की ।
टीम ने ऐसे पकड़ा आरोपी को
मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों से तकनिकी साक्ष्य की मदद ली और सुचना इक्कठी कर अज्ञात आरोपी का पता लगाया । इस मामले में टीम ने ईष्वर पुत्र सोमाराम उम्र 32 साल जाति मेघवाल निवासी मोदरा पुलिस थाना रामसीन जिला जालौर को जालौर से डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
गठित टीम के सदस्य
टीम में थानाप्रभारी राजपाल सिंह के साथ उदयलाल स.उ.नि. , हैड कॉन्स्टेबल सुनिल कुमार, कॉन्स्टेबल रामनिवास (विशेष योगदान), नरेन्द्र सिंह ओर प्रकाश शामिल थे ।


