राजस्थान का उदयपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से सबसे बड़ा स्थल माना जाता है लेकिन जब बाहर से आए हुए पर्यटकों की सुरक्षा नहीं की जाती है तब प्रदेश और जिले का पर्यटन स्थल विश्व स्तर पर घटना है दरअसल शुक्रवार को उदयपुर घूमने आई थाईलैंड की विदेशी महिला पर अचानक हमला हो जाता है और हमले में बदमाशों ने महिला को गोली मार इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.
उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद
गौरतलब है कि उदयपुर में हुई इस वारदात से साफ हो रहा है कि यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां दिनदहाड़े गुंडे बंदूक लेकर पब्लिक के बीच निकल जाते हैं और फायरिंग कर देते हैं. इस तरह थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई महिला को गोली मार दी गई. इस वारदात के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई है.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और यह आश्वासन दे रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा. अभी तक यह भी मालूम नहीं चला है कि इस वारदात में कितने लोग शामिल थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
महिला की हालत गंभीर
युवती का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि एक टैक्सी चालक युवती को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में छोड़कर गया था, जहां से पुलिस को युवती पर हमले की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही घायल युवती की सहेली से भी पूछताछ कर रही है, ताकि उसके बारे में और बातें पता चल सकें.