(हरिप्रसाद शर्मा)
जयपुर/स्मार्ट हलचल|केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने फॉरेन पोस्टल ऑफिस जयपुर में थाईलैंड से आए एक इंटरनेशनल पार्सल से 650 ग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। यह गांजा खाने के सामान, विशेष रूप से चिप्स के पैकेट के नीचे छुपाकर भेजा गया था। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।
अलग-अलग विदेशी ब्रांड के पैकेट मिले
तलाशी के दौरान हाइड्रोपोनिक वीड के तीन अलग-अलग पैकेट बरामद हुए हैं। इनमें कैलिफोर्निया यूएस का सुपरबुक, ब्रिटिश कोलंबिया का ‘द किलर क्वीन’ और वेस्ट कोस्ट यूएस का ‘द आइसक्रीम केक’ वीड शामिल है। इन पैकेटों का वजन क्रमशः 320 ग्राम, 110 ग्राम और 220 ग्राम पाया गया, जिससे कुल वजन 650 ग्राम हुआ।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि जयपुर सेल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि थाईलैंड से एफपीओ कस्टम में आए एक पार्सल में खाने की चीजों के साथ अवैध रूप से हाइड्रोपोनिक वीड छुपाकर लाया गया है। सूचना के सत्यापन के बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर सेल की टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।
युवती से पूछताछ, अजमेर-पुष्कर से जुड़े तार
जांच में सामने आया है कि यह पार्सल जयपुर में एक युवती ने मंगवाया था। युवती के अजमेर और पुष्कर से भी संबंध सामने आए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित युवती से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती
पूरी जांच पड़ताल के बाद बरामद विदेशी गांजे को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
हाइड्रोपोनिक वीड की खासियत
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के अनुसार, हाइड्रोपोनिक वीड पानी में उगाया जाने वाला गांजा है, जो आमतौर पर विदेशों में पाया जाता है। इसमें गांजे का नशीला तत्व सामान्य गांजे की तुलना में काफी अधिक होता है। इसी वजह से इसकी कीमत भी अधिक होती है और इसका इस्तेमाल प्रायः रेव पार्टियों में किया जाता है।


