Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सांवरिया धाम बामणिया में रथ मे सवार होकर ठाकुरजी निकले नगर भ्रमण...

सांवरिया धाम बामणिया में रथ मे सवार होकर ठाकुरजी निकले नगर भ्रमण पर, हजारों श्रदालु नाचते गाते हुए शामिल

ओम जैन

शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/जिले के शंभूपुरा ग्राम पंचायत के सांवरिया धाम बामणिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर धूमधाम से भगवान का बेवाण निकाला गया।श्री साँवरिया मंदिर मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से सांवरिया जी मंदिर से नदी तक हर्षोल्लास से डीजे ढोल नगाड़ों बेंड के साथ भगवान का बेवाण निकाला गया, इस दौरान नारायण सिंह व्यायामशाला सामरी द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया, किसान नेता भाजपा सावा मंडल महामंत्री राम प्रसाद जाट, पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल जटिया, नीलेश गुर्जर, रतन डाँगी, राधे गुर्जर, मुकन डाँगी, महेंद्र गुर्जर, शांतिलाल, अर्जुन गुर्जर, पप्पु गुर्जर, लालूराम, रतन गुर्जर, भेरू गुर्जर शेखावत, मोहन डांगी, रमेश, अनुराग जैन, राजु, पप्पु आदि सहित आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में श्रदालुओ ने बेवाण में शामिल होकर मटकी फोड़ी ओर अखाड़ा प्रदर्शन किया।
नदी तट पहुचने पर मंदिर के पुजारी शंकर लाल एवं अरुण प्रजापत सहित ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर भगवान को जल में झूलाने के बाद महाआरती की, जिसके बाद भगवान का यह बेवाण पुनः मंदिर पहुचा इस बीच जगह जगह बेवाण का स्वागत किया एवं भव्य आतिशबाजी की गई।

मेले में बच्चो से लेकर बड़ो ने लिया खूब आंनद

जलझूलनी एकादशी पर बामणिया सांवरिया जी मेला कमेटी व ग्रामवासियों द्वारा आयोजित मेले में बड़ी संख्या में बच्चो सहित महिला पुरुष पहुँचे, झूले, खिलोने, खाने, पीने सहित दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें लगी जहा लोगो ने खरीदी के साथ ही खूब आंनद लिया।

सजीव झाँकिया रही मुख्य आकर्षण का केंद्र

बामनिया मे आयोजित इस 3 दिवसीय मेले मे अंतिम तीन दिन शनिवार को शोभायात्रा के दौरान भव्य सजीव झाँकिया शामिल हुई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिससे माहौल ओर अधिक भक्तिमय हो गया।

रासलीला कार्यक्रम मे उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम

बामनिया श्री साँवरिया मंदिर मंडल व ग्रामवासियो द्वारा 12 से 14 सितंबर तक रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बामनिया सहित आसपास के गाँवो से बड़ी संख्या मे ग्रामीणजनों ने भाग लिया।
करीब 1 दर्जन से अधिक पंचायत क्षेत्र मे एक मात्र सिर्फ बामनिया मे होने वाले इस भव्य आयोजन मे बामनिया सहित शम्भूपुरा, सामरी, सावा, बनेष्टि, केसरपुरा, पाटनीया, अरनिया, जालमपुरा, मायरा, ठीकरिया, उंखलिया, फाचर, गिलूण्ड, घटियावली सहित दर्जनों गाँवो से हजारों मेलार्थी पहुचे, जिससे साँवरिया धाम बामनिया साँवरिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा।
शुरू से लेकर अंत तक स्थानीय थाना पुलिस क़ानून व्यवस्था संभाले रही, जिस पर आयोजन मंडल ने पुलिस स्थाफ का भी आभार जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES