किशन खटीक/
रायपुर 9 अगस्त भारतीय जनता पार्टी रायपुर की मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ ने नव नियुक्त रायपुर थानाअधिकारी श्रीमान अर्जुन जी गुर्जर का मेवाड़ी साफा और दुपट्टा पहना कर रक्षा सूत्र बांधकर कर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। और अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और रायपुर पुलिस थाने पर सभी जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मंडल के महामंत्री गौरव कोठारी विधायक प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह जी सिसोदिया मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री लेहरू लाल जी कुमावत रायपुर उपसरपंच देवकिशन माली उपस्थित रहे।