Homeभीलवाड़ाथाना गंगापुर द्वारा अवैध अग्रेजी शराब व बीयर से भरी पीकअप व...

थाना गंगापुर द्वारा अवैध अग्रेजी शराब व बीयर से भरी पीकअप व 66 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त

गंगापुर – सांगास चौराहा मुमल होटल के पास नाकाबंदी तोडकर भागने वाली अवैध शराब भरी पिकअप व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को गंगापुर पुलिस ने जप्त किया गया।

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रेगर ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में टीम गठित कर दिनांक 16 दिसंबर को दौराने गश्त अवैध अग्रेजी शराब पीकअप में परिवहन करने की मुखवीर सुचना प्राप्त होने पर फुलचन्द पु०नि० थानाधिकारी गंगापुर द्वारा टीम गठित की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कैलाश धाबाई सउनि मय जाप्ता के मुताबिक सुचना के सांगास चौराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबंदी मुखवीर सुचना अनुसार अवैध अग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप आयी, जो तेजगति से नाकाबन्दी तोडते हुये भागने से जाप्ते द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीछा कर अवैध शराब भरी पिकअप व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया। आरोपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार। जिसकी तलाश जारी है। जिसके सम्बंध में प्रकरणआबकारी अधि. में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गठित टीम
फुलचन्द पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गंगापुर, कैलाश धाबाई सउनि थाना गंगापुर, कांस्टेबल गोपाल राम, रेवतराम, सुभाष, ओमप्रकाश थाना गंगापुर टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES