रायला ( लकी शर्मा)।रायला थाने के कर्मठ थानाधिकारी बच्छराज चौधरी का जन्मदिन मंगलवार को शाही अंदाज़ में मनाया गया। सुबह से ही थाना परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। गांव के गणमान्य नागरिकों, युवाओं और ग्रामीणों ने साफा बांधकर, फूल-मालाओं से स्वागत कर जन्मदिन को यादगार बना दिया।
थानाधिकारी चौधरी ने पहले सभी का आभार जताया, फिर थाना परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा ही मेरी असली प्राथमिकता है।”
इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा “चौधरी साहब जैसे अफसर हर थाने को मिलें तो अपराध तो दूर, इंसाफ खुद गांव की चौपाल तक पहुंच जाए!” जन्मदिन के साथ-साथ पौधारोपण कर चौधरी ने यह भी जता दिया कि वो सिर्फ कानून के रखवाले नहीं, प्रकृति प्रेमी और जनता के सच्चे साथी भी हैं। जन्मदिन सिर्फ केक काटने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक जनता और पुलिस के बीच भरोसे और अपनत्व का महाउत्सव बन गया।