Homeभीलवाड़ासिंधी समाज की महिलाओं ने ठण्डा खाकर मनाया सामूहिक वदी सतहँ का...

सिंधी समाज की महिलाओं ने ठण्डा खाकर मनाया सामूहिक वदी सतहँ का पर्व

भीलवाड़ा ।  अपने पति व पुत्रों व पूरे परिवार में सर्वत्र सुख-शांति की मंगल कामना व सभी परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ्य व लंबी उम्र की दुआओं के साथ आज दरिया शाह (कुएं), नल, हैंड पम्प, बोर वेल, बावड़ी व तालाबों जैसे जल स्रोतों पर माता शीतला (बड़ी सातम) पर्व पर सामूहिक पूजन किया. सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि आज शहर के सिंधु नगर, बापू नगर, सुभाषनगर, शास्त्रीनगर, वीर सावरकर चौक, आरसी व्यास, आर के कॉलोनी, पुराना भीलवाड़ा सहित नाथद्वारा सराय क्षेत्र में सिंधी समाज की महिलाओं ने माता शीतला ( बड़ी सातम) पर्व पर अगरबती दीपक जला कर व चंवर झुलाकर श्री फल, सिवइयाँ, मीठी कोकी, दाल- पकवान, चेहरी मानी, मठरी, हलवा, नानकताई, खोराक, मीठा पकौड़ा, खटो भत, गांठिया, मोन थाल, आम, चौपा, सतपुड़ा, सिलोनी, टिक्की मेसु, दाल-पकवान सहित कईं स्वादिषट व्यांजनों का भोग लगाकर माता को भेंट कर व उनका विधिवत पूजन कर माता व जल देवता से आशीर्वाद लेकर अपने पति व पुत्रों को सदा स्वस्थ रखने एवं उनकी धीरधायु की प्रार्थना की. उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज में समस्त महिलाएं साल में दो बार छोटी सतहँ व बड़ी सतह पर्व से पूर्व रात्रि में इन सभी व्यजनों को तैयार कर चूल्हे पर अग्नि देवता को शांत करती हैं व दूसरे दिन सभी घरों में इन ठंडे खाने का सेवन किया जाता है. इस दौरान चित्रा लोहानी, इंदु लालवानी, अनामिका बहरवानी, हर्षिता विधानी, रिया भोजवानी, रेखा लखवानी, ज्योति सखरानी, हरि भोजवानी, हर्षिता बहरवानी, रेणु भोजवानी, चाँदनी सखरानी, कोमल चावला, सीमा भगत, वर्षा सखरानी, अनिता नेभवानी, ज्योति सखरानी, रोमा लखवानी, भगवंती भगत, सुनीता तुल्सानी, रूक्मिणी सखरानी, झरना चावला, दिव्या लालवानी, रेखा बहरवानी, कोमल भगत आदि ने समुहबद्ध होकर माता शीतला की कथा का श्रवण कर उत्सवपूर्वक यह त्यौंहार मनाया.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES