रायला । ( लकी शर्मा ) भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में अजमेर–भीलवाड़ा नेशनल हाइवे 48 पर बीती रात करीब 12 बजे थाने के ठीक बाहर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। इस गोलीकांड में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक मान सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी इंदौर है। वह रात में लघुशंका करने के लिए रुका था, तभी पीछे से बाइक पर आए दो हमलावरों ने लूट का प्रयास करते हुए उस पर गोली दाग दी। गोली लगने से युवक सड़क पर ही गिर गया घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी तेज कर दी है।


