मुकेश खटीक
मंगरोप।क्षेत्र के बनास नदी किनारे स्थित थाना परिषर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपूरा,दर्री आदि स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के करीब 1200 पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली गई।थाना प्रभारी नें क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधरोपण करके वायुमण्डल कों शुद्ध रखने में क्षेत्रीय लोगों कों अपनी भागीदारी निभाकर जीवन में कम से कम दों पौधे अवश्य लगाने की अपील की है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष किशन मुरारी शर्मा,किसान मोर्चा अध्यक्ष रतनलाल जाखड़,प्रभारी जितेंद्र शर्मा,मंगरोप थाना प्रभारी डॉ.विवेक हरसाना,स्वरुपगंज उप सरपंच देवेन्द्र सिंह चुण्डावत आदि सहित विद्यालय स्टाफ एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।