बानसूर।स्मार्ट हलचल|उपखंड के हरसौरा कस्बे में हरसौरा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। प्रतियोगिता में हरसौरा सहित आसपास के क्षेत्रों की 15 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। टूर्नामेंट में लीग व नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को आयोजित होगा। फाइनल में विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 6100 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में रमेश अंबावत, भाजपा नेता नितिन यादव, राहुल अंबावत, छगाराम सैनी, महेश प्रधान, अनिल शर्मा, उदमी राम, वरुण सैनी और राम मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।













