स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के आदेशानुसार विज्ञान मेले का आयोजन 7 अक्टूबर से 9अक्टूबर तक स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक-करौली में किया गया।प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि”विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी,अभियांत्रिकी एवं गणित”थीम पर इस तीन दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। विज्ञान मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी में विज्ञान,प्रौद्योगिकी,अभियांत्रिकी एवं गणित के लिए रुचि जागृत कर उनमें वैज्ञानिक अभिवृत्ति को विकसित करना और विद्यार्थियों की अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा एवं रचनात्मक के लिए एक मंच उपलब्ध कराना,जहां वे अपनी ज्ञान पिपासा संतुष्टि हेतु खोजबीन कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके,इस उद्देश्य के साथ विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है।विज्ञान मेले में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रथम दिवस में क्विज एवं सेमिनार का आयोजन किया गया और द्वितीय दिवस में जूनियर एवं सीनियर वर्ग मॉडलों की प्रदर्शनी रखी गई।आज समापन के अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इंद्रेश तिवाड़ी ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तारक्ष गर्ग के एसएमपीएस विद्यालय हिंडौन सिटी,सेमिनार में ऋषि सिंघल एएमपीएस विद्यालय हिंडौन सिटी,मॉडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले विद्यार्थी,सब टॉपिक सतत कृषि-सीनियर वर्ग में काव्या धाकड़ एएमपीएस हिंडौन सिटी,सतत कृषि जूनियर वर्ग में सिया जिंदल एएमपीएस हिंडौन सिटी,अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक विकल्प-सीनियर वर्ग में हर्ष शर्मा महात्मा गांधी विद्यालय नादौती,अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक विकल्प- जूनियर वर्ग में त्रिशला शर्मा एएमपीएस हिंडौन सिटी,हरित ऊर्जा-सीनियर वर्ग में धैर्य जिंदल एएमपीएस हिंडौन सिटी,हरित ऊर्जा जूनियर वर्ग आराध्या एएमपीएस हिंडौन सिटी,उभरती प्रौद्योगिकी-सीनियर वर्ग में प्रेमराज मीना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडला टोडाभीम,उभरती प्रौद्योगिकी जूनियर वर्ग अर्नव गुप्ता एएमपीएस हिंडौन सिटी, मनोरंजक गणितीय मॉडल सीनियर वर्ग में तनिष्क कुमार जैन एएमपीएस हिंडौन सिटी, मनोरंजक गणितीय मॉडल जूनियर वर्ग में संकित मंगल एएसएमपीएस हिंडौन सिटी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सीनियर वर्ग में शिवानी बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जूनियर वर्ग में वंशिता सिंघल एएमपीएस हिंडौन सिटी,जल संरक्षण एवं प्रबंधन-सीनियर वर्ग में दिनेश बैरवा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सपोटरा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन- जूनियर वर्ग में आशी जिंदल एएमपीएस हिंडौन सिटी,सीडब्लूएसएन-सीनियर वर्ग में लक्ष्य जैन एसएमपीएस हिंडौन सिटी,सीडब्लूएसएन जूनियर वर्ग में पीयूष सिंघल एएमपीएस हिंडौन सिटी विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। ये समस्त प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राज्य स्तर पर करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार मीना ने बताया कि निर्णायकों में श्याम बिहारी प्रधानाचार्य,समय सिंह मीणा प्रधानाचार्य,रामकेश मीणा,प्रवीण बिंदल उपप्रधानाचार्य,कृष्ण कुमार अग्रवाल व्याख्याता,अमित कुमार शर्मा व्याख्याता,रघुराज सिंह व्याख्याता,अर्चना शर्मा,दुर्गेश तमोली,सपना मीणा एवम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मॉडल ब्लॉक करौली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।मंच संचालन राजेश कुमार मीना ने किया।


