Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगम्भीर वारदात के फिराक मे घूम रहे आरोपीगण नन्दकिशोर उर्फ नन्दा, लोकेश...

गम्भीर वारदात के फिराक मे घूम रहे आरोपीगण नन्दकिशोर उर्फ नन्दा, लोकेश व कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष गिरफ्तार

एक देशी कट्टा ,05 जिंदा कारतुस, 02 एन्डोराईड मोबाईल फोन व एक अर्टिका गाङी जप्त ।

संगठित गिरोह के अन्य सह-आरोपीगण की तलाश पतारसी जारी ।

बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु थाना हिण्डोली द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपीगण नन्दकिशोर उर्फ नन्दा, लोकेश व कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतुस, 02 मोबाईल फोन व एक अर्टिगा गाड़ी को जप्त करने में सफलता प्राप्ता की है ।

– दिनाक 03-12-2025 को जर्ये मोबाईल सूचना मिली की तालाबगाँव मे 03 व्यक्तियो को पकङे हुये है, इस सूचना पर थानाधिकारी थाना हिण्डोली मय जाप्ता मौका ग्राम तालाबगाँव पहुँचे सूचना की तस्दीक व कार्यवाही करते हुये आरोपीगण
(1)नन्दकिशोर उर्फ नन्दा पुत्र सुखदेव उम्र 25 साल निवासी मङासिल पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर, (2).कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष पुत्र
गोरा उर्फ गोरेलाल उम्र 26 साल निवासी बंसतपुरा पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर ।
(3). लोकेश पुत्र रामसिह उम्र 23 साल निवासी निवासी बंसतपुरा पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर के कब्जे से एक देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतुस , 2.कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष से 02 जिंदा कारतुस व एक लोहे की मास्टर चाबी एंव एक vivov मोबाईल फोन तथा 3 लोकेश से 02 जिंदा कारतुस व एक vivov मोबाईल फोन तथा प्रकरण के घटनाक्रम मे प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को जप्त किया गया ।

– जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो की पालना मे सहदेव सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली मय टीम द्वारा आरोपीगण 1नन्दकिशोर उर्फ नन्दा पुत्र सुखदेव उम्र 25 साल निवासी मङासिल पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर, 2.कहेरी उर्फ केशराम उर्फ चुटिया उर्फ मुनेष पुत्र गोरा उर्फ गोरेलाल उम्र 26 साल निवासी बंसतपुरा पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर 3. लोकेश पुत्र श्री रामसिह उम्र 23 साल निवासी निवासी बंसतपुरा पुलिस थाना सरमथूरा जिला धौलपुर द्वारा संगठित गिरोह बनाकर चोरी लुट एंव गंभीर अपराध करने के आश्य से तालाबगाँव से देशी कट्टा ,05 जिंदा कारतुस, अर्टिका वाहन व 02 मोबाईल फोन सहित बाद कार्यवाही गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया जाकर वापसी थाना पर प्रकऱण संख्या 506/2025 धारा 111(3) BNS 2023 व 3/25 ARMS ACT मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, प्रकऱण मे गिरफ्तारशूदा आरोपीगण से गिरोह के अन्य सह आरोपीगण के संबध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES