रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर संघ कार्यालय और पार्सल ऑफिस से बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, चार वारदात कबूली
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल|राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर संघ कार्यालय और पार्सल ऑफिस से बाइक चुराने वाले एक शातिर बाइक चोर को जीआरपी ने पकड़ा है। उससे चोरी की चार बाइक बरामद की है हालांकि, पूछताछ में कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर भवन कार्यालय और पार्सल ऑफिस से बाइक चुराने के आरोप में अलवर जिले के हनुमानबास निवासी नंदलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी अपने गांव से मजदूरी करने के बहाने जयपुर आता और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस अपने गांव चला जाता। चोरी की बाइक को वह अपने ठिकाने पर रखता था। कुछ दिन में मामला ठंडा होने पर वह चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में था।
वारदात के अगले दिन आया और पकड़ा गया उन्होंने बताया, रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक ले जाता दिखा. टीम ने तकनीकी आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की. इस बीच जीआरपी ने स्टेशन पर निगरानी भी बढ़ा दी। अगले दिन वही शख्स फिर से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा तो कांस्टेबल आसिफ खान की उस पर नजर पड़ गई. शंका होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने वाहन चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने देने की बात कबूल की है।
मोबाइल पर बात करने के बहाने करता रैकी जीआरपी की जांच में सामने आया है कि आरोपी यात्री बनकर रेलवे स्टेशन आता और मौका देखकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता। किसी को उस पर शक नहीं हो इसलिए वह बैग लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचता था। इसके बाद मोबाइल पर बात करने के बहाने वहां खड़े दुपहिया वाहनों की रैकी करता। मौका देखकर वह किसी वाहन के पास जाता और मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराकर फरार हो जाता।