(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/नारायणपुर पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर नाबालिग को इंस्टाग्राम पर चेटिंग कर धमकी देकर पीछा करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 26 जनवरी को नाबालिग के पिता ने नारायणपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ई-मित्र संचालक प्रकाश चंद गुर्जर के पास प्रतियोगी परीक्षा के लिए फार्म भरवाने गई थी। इस दौरान आरोपी ने ओटीपी के बहाने नाबालिग की निजी जानकारी कंप्यूटर में सेव कर ली। आरोपी ने नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि वह इंस्टाग्राम पर उससे बात करे। जब नाबालिग ने बात करने से मना किया, तो आरोपी ने नाबालिग की फोटो और चेटिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग की फर्जी आईडी बनाकर उस पर रील स्टोरी भी लगानी शुरू कर दी। मना करने के बावजूद आरोपी ने अपनी हरकतें जारी रखीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। मंगलवार को आरोपी प्रकाश चंद (28) पुत्र बंशीराम गुर्जर, निवासी डोयावाली तन मानावास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।