बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने शराब ठेकदार सुनील यादव की हत्या करने वाले आरोपियों को अलवर केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने शराब ठेकेदार के हत्या के आरोपियों का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 24 जून को अलवर बाईपास पर एक टेलर की दुकान पर बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस ने हत्या करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने केंद्रीय कारागृह अलवर से प्रोडक्शन वारंट पर अखिल सैनी, पवन सैनी, मनोज मीणा और मनीष गुर्जर को गिरफ्तार किया है। तों वही पुलिस ने कृष्ण पहलवान से परिचय करवाने वाले और हत्या की साजिश रचने वाले सुमेर मीणा निवासी मीणा मोहल्ला बानसूर और पूर्ण मीणा निवासी बीरखाना को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि 24 जून को जितेन्द्र यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी बुआ का लड़का सुनील उर्फ टूल्ली निवासी बालावास अलवर बाईपास पर एक टेलर की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दो बाईकों पर 5 – 6 लड़के आए और सुनील उर्फ टूल्ली पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें सुनील के सिर, पेट और सीने में करीब 10 से 15 गोली लगी जिसमें सुनील की मौत हो गई।


