ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी राकेश खटीक को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना हुलिया बदल कर दिल्ली में फरारी काट रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पिड़िता ने रिपोर्ट कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 6-7 साल से आरोपी राकेश कुमार चन्देल पुत्र मदनलाल जाति खटीक निवासी खटीक मौहल्ला जावद पुलिस थाना जावद जिला नीमच से निम्बाहेडा रहने के दौरान जान पहचान हुई, तब से आरोपी राकेश खटीक शादी करने का झूठा आश्वासन देकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। कई बार उसने मना किया तो उसके विडियो व फोटोज वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। अभी कुछ समय से अश्लील फोटो, विडियो वासरल करने की ब्लेकमैल कर जलील परेशान कर रहा है, उसने डरा धमकाकर महिला की स्कूटी ओर फर्दन फर्दन दो लाख रूपये ऐंठ लिये। पीड़िता की रिर्पोट पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान कन्हैया लाल उप निरीक्षक द्वारा गहनता से किया गया।
एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एंव रामसुमेर मीणा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में अनुसधांन अधिकारी कन्हैया लाल उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई सूरज कुमार, कानि. विरेन्द्र, देवेन्द्र व रामचन्द्र की टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी 42 वर्षीय राकेश कुमार चंदेल पुत्र मदनलाल खटीक निवासी जावद जिला नीमच प्रकरण में गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी समय से हुलिया बदलकर दिल्ली व ग्रेटर नोयडा की तरफ रहने लग गया। जो गठित टीम द्वारा मामले में अथक प्रयास करते हुए तकनिकी साक्ष्यों की सहायता से वांछित आरोपी राकेश कुमार खटीक को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।